क्या है HMPV वायरस, क्या हैं लक्षण और कैसे करे बचाव जानिए सब कुछ https://dailylearning24.com
भारत में फिर से एक नए वायरस की दस्तक
14 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के लिए है खतरा , यहां वायरस (HMPV) चीन से शुरू हुआ है। ओर अन्य देशों में भी बहुत जल्दी से फैल रहा है यहां वायरस भारत के राज्य कर्नाटक में इसके मरीज मिले है । इसी को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने नियम बनाए और अन्य राज्यों में भी इस वायरस को लेकर नियम बनाए गए HMPV वायरस पर दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन
HMPV VIRUS(एच. म. पी. वी.): यहां वायरस चीन से शुरू हुआ हैं जिसका कहर अब भारत पर भी आ गया है। इस वायरस के कारण कई देश इसके प्रसार पर निगरानी रख रहे है।बेंगलुरु के अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है.खबरों के अनुसार भारत समेत 5 देशों में यह वायरस फैल चुका है. तो क्या यह खतरे की घंटी है, क्या यह वायरस कोविड (Covid-19) की तरह खतरनाक साबित होगा.
HMPV के क्या लक्षण: इस वायरस के शुरुवाती लक्षण सास लेने में तकलीफ एवं लम्बे समय तक सर्दी बने रहना , बुखार जैसे अन्य कारण हो सकते है। डॉक्टर का कहना है।की, यही लक्षण कोरोना वायरस के थे।
बचाव कैसे करे: इस वायरस के बचाव के लिए आपको पहले से रोगी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आना है। एवं अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहे , हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें, मास्क का इस्तेमाल करे एवं बार बार छुई जाने वाली सतह को साफ करते रहे

भारत में फिर से HMPV नए वायरस की दस्तक

HMPV VIRUS(एच. म. पी. वी.) Dailylearning24.com
Leave a Reply